शनिवार, 6 अक्तूबर 2012



अपने पापा के अचानक स्वर्गवास के बाद ........

आहट हुई ना दस्तक ,पापा चले गए
इक देके प्रश्नवाचक , पापा  चले  गए

मन जानता है सच ये ,पर आस की निगाहे
ढूंढे  हैं  उनको  अब  तक  ,पापा  चले  गए

सब कुछ तो जस का तस है ,हम ही बदल गए
लगता  है  सब  निरर्थक  ,पापा  चले  गए

होता नहीं यकीं वो, आयेंगे ना कभी अब
सहलायेंगे ना  मस्तक  ,पापा  चले  गये

जीवन मिला है उनसे ,जीना उन्ही से सीखा
देके  सदा  की  दौलत ,  पापा   चले   गए


रविवार, 23 सितंबर 2012

DAUGHTER'S DAYपर ख़ास ..............

बेटियाँ सिर्फ बेटियाँ कहाँ होती हैं
दो अक्षर में सिमटी सारा जहां होती हैं
तितलियों सी उडती हैं ,खुशबुओं सी बिखरती हैं
 जीवन में भरती हैं नित नए रंग
हमसे ही सीख कर फिर हमें सिखाती हैं
जीने के ढंग
अपनेपन से लुभाती हैं ,अपना बनाती हैं
और हम कमज़ोर पड़े तो
 हमारी ताक़त बन जाती हैं
बेटियाँ तो वो उपलब्धि हैं जो
शब्दों से नहीं भावों से बयाँ होती हैं
बेटियाँ सिर्फ बेटियाँ कहाँ होती हैं 

पराये घर जाकर भी जो सुन लेती हैं
मां की ख़ामोशी
सहलाती हैं पिता का बुढ़ापा
पहचानती है उनका हर दर्द
पढ़ लेती है उनके आँखों की मूक भाषा
 वो हर दिन ,हर पल,
अपनी खुशबू,यादों और इरादों से
उनके साथ होती हैं
कौन कहता है कि बेटियाँ
सिर्फ कुछ दिनों की मेहमां होती हैं
बेटियाँ सिर्फ बेटियाँ कहाँ होती हैं 

कभी लोरियां
तो कभी चांदी की कटोरियाँ
बन कर गुदगुदाने वाली बेटियाँ
वक़्त आने पर जब
मां के हाथों को थाम
उनके कमज़ोर पैर के नीचे का आधार बनती हैं
तो हो जाती हैं ज़मीन
और जब
पिता के सीने में गर्व बन
उन्हें ऊंचा उठा देती है तो आसमां होती हैं
बेटियाँ सिर्फ बेटियाँ कहाँ होती हैं 

बुधवार, 16 मई 2012

सोचो ,समझो,परखो,जानो 
सच को यूँही सच मत मानो 

जीने के अंदाज़ बहुत हैं 
जीने का फन तो पहचानो 

मैं तो खुद हूँ एक कहानी 
मुझसे मत उलझो अफसानो 

इस पर ,उस पर सब पर नज़रें 
खुद को भी देखो नादानों


सब के बन कर मुझ तक आते 
दूर रहो मुझसे एहसानों 

गुरुवार, 15 मार्च 2012

लो कट गए हैं रात  के  पर  कैसे   बसर  हो
ख्वाबों के साथ दूर तलक  कैसे  सफ़र  हो

आएगी  तो  देखेंगे  की  लाई  है  क्या भला
इस सुब्ह की नीयत की अभी से क्या खबर हो

ये सच है की भर जाएगा हर ज़ख्म एक दिन
पर मेरी दुआओं का अभी कुछ तो असर हो

रस्मन तो  सूर्य रोज़  ही  फेरा  लगाये  है
पर सच में किसी दिन तो कोई एक सहर हो