गुरुवार, 30 जुलाई 2015

मैंने  अपना नज़रिया ही बदला ज़रा फिर तो  सारा  नज़ारा यूँ  बदला कि बस
ऐसा क्यूँकर हुआ वैसा क्यूँ  ना  हुआ  सोचने  का  ही  धारा  यूँ  बदला कि   बस

मैं ख्यालों में अपने ही डूबी थी जब  मुझको  लगती  थी दुनिया बुरी  ही  बुरी
मैंने  आँखों  से चश्मा उतारा ज़रा  पानी  मीठे में  खारा  यूँ  बदला  कि बस

उसकी जिद  इम्तेहां  वो लिए  जायेगी  जीतने  की भी  मैंने  थी खायी कसम
ज़िन्दगी से  ज़रा  दोस्ती  मैंने की ग़म ख़ुशी  में वो सारा यूँ  बदला  कि बस

मुझमे है एक मैं तुम में है एक तुम तुम और मैं का ये  खेला  चला  आ  रहा
साथ की जब अहमियत पता चल गयी हम में  मेरा  तुम्हारा यूँ बदला  कि  बस

सबके हाथों  में पत्थर भी देखे थे और मेरा  घर भी तो शीशे का ही  था बना
वो  ही शीशा  जो  मैंने  दिखाया  उन्हें  पत्थरों  का इशारा यूँ  बदला कि बस




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें